खगड़िया:बिहार के खगड़िया में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल परबत्ता गांव के निवासी सरवीन कुमार परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार सत्संग भवन के सामने जीएन बांध पर दो ट्रकों से बालू अनलोडिंग कर रहा था. उसी समय एक दूसरा ट्रक आ गया. उसका चालक को देख नहीं पाया. वह सरवीन को दबाते हुए निकल गया. सरवीन की दोनों ट्रकों के बीच दबकर मौत हो गई.घटना के बाद परिजन मुआवजे की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें : खगड़िया में काम के दौरान ड्रिल मशीन गिरने से मजदूर की मौत
दोनों ड्राइवर से पुलिस कर रही पूछताछ: घटना के बाद आनन-फानन में साथी मजदूरों ने उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे परबत्ता पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लिया और ड्राइवर को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. मृतक की पहचान परबत्ता गांव के रहने वाले सरवीन कुमार पिता धानो मंडल के रूप में की गई है.
परिजनों ने मुआवजे की मांग की:हिरासत में लिए गए ड्राइवर की पहचान शेखपुरा के रहने वाले पप्पू कुमार एवं बेगूसराय के रहने वाले राजकुमार यादव के रूप में हुई है. फिलहाल दोनों से पूछताछ पुलिस के द्वारा की जा रही है. इधर घटना के बाद से ही अस्पताल परिसर पहुंचे परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि सरवीन कुमार अपने घर में अकेला कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
"ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परबत्ता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है."-रोशन प्रसाद, थानाध्यक्ष