खगड़िया:जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मीरगंज धार के पास सोमवार को जमीन विवाद में कारोबारी सुनील यादव को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें पहले रेफरल अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
खगड़िया: जमीन विवाद में कारोबारी को गोली मारी, हालत गंभीर - खगड़िया अपराध
खाद कारोबारी सुनील यादव को गोली मारे जाने के बाद से गांव में तनाव है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
थानाध्यक्ष शरत कुमार
घटना उसरी गांव की है. खाद कारोबारी सुनील यादव को गोली मारे जाने के बाद से गांव में तनाव है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गोगरी थानाध्यक्ष शरत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शरत ने घटनास्थल का जायजा लिया और गांव के लोगों से जानकारी जुटाई.
सुनील के भतीजे हिटलर यादव ने गोगरी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.