खगड़िया: जिले में शौच मुक्त की घोषणा के लिए संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी 26 पंचायतों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया. कार्यक्रम में डीएम सहित अन्य बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.
खगड़िया का सदर प्रखंड ODF घोषित, 26 पंचायतों के मुखिया को किया गया सम्मानित - सदर प्रखंड कार्यालय
डीएम अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि शौचालय न केवल हमारे वातावरण को प्रदूषित होने बचाता है, बल्कि हमारी इज्जत से भी जुड़ा है. इस वजह से सभी को अपने घर में शौचालय बनवाना चाहिए.
26 पंचायतें हुईं ओडीएफ घोषित
दरअसल, जिले में शुक्रवार को सदर प्रखंड कार्यालय के परिसर में शौच से मुक्त सह संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम अनिरुद्ध कुमार, सदर विधायक पूनम देवी यादव और नप अध्यक्ष सीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुरुआत की. इसके बाद डीएम अनिरुद्ध कुमार ने जिले के 26 पंचायतों के शौच मुक्त होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब सभी 26 प्रखंड ओडीएफ हो गए हैं.
शौच स्वच्छता को लेकर लोग हों खुद जागरूक
डीएम अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि शौचालय न केवल हमारे वातावरण को प्रदूषित होने बचाता है, बल्कि हमारी इज्जत से भी जुड़ा है. इस वजह से सभी को अपने घर में शौचालय बनवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को इसके लिए खुद जागरूक होना होगा. वहीं कार्यक्रम में सदर प्रखंड के सभी 26 पंचायत के मुखिया को डीएम और विधायक ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया.