बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया का सदर प्रखंड ODF घोषित, 26 पंचायतों के मुखिया को किया गया सम्मानित - सदर प्रखंड कार्यालय

डीएम अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि शौचालय न केवल हमारे वातावरण को प्रदूषित होने बचाता है, बल्कि हमारी इज्जत से भी जुड़ा है. इस वजह से सभी को अपने घर में शौचालय बनवाना चाहिए.

सदर प्रखंड को किया गया ODF घोषित

By

Published : Sep 28, 2019, 10:33 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:25 PM IST

खगड़िया: जिले में शौच मुक्त की घोषणा के लिए संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी 26 पंचायतों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया. कार्यक्रम में डीएम सहित अन्य बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.

पंचायत मुखिया को किया गया सम्मानित

26 पंचायतें हुईं ओडीएफ घोषित
दरअसल, जिले में शुक्रवार को सदर प्रखंड कार्यालय के परिसर में शौच से मुक्त सह संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम अनिरुद्ध कुमार, सदर विधायक पूनम देवी यादव और नप अध्यक्ष सीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुरुआत की. इसके बाद डीएम अनिरुद्ध कुमार ने जिले के 26 पंचायतों के शौच मुक्त होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब सभी 26 प्रखंड ओडीएफ हो गए हैं.

26 सदर प्रखंड को किया गया ओडीएफ घोषित

शौच स्वच्छता को लेकर लोग हों खुद जागरूक
डीएम अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि शौचालय न केवल हमारे वातावरण को प्रदूषित होने बचाता है, बल्कि हमारी इज्जत से भी जुड़ा है. इस वजह से सभी को अपने घर में शौचालय बनवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को इसके लिए खुद जागरूक होना होगा. वहीं कार्यक्रम में सदर प्रखंड के सभी 26 पंचायत के मुखिया को डीएम और विधायक ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया.

Last Updated : Sep 28, 2019, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details