बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: गंगा स्नान के लिए अगुवानी घाट पर उमड़ी भीड़, प्रशासन से खिलाफ दिखी नाराजगी

कोरोना के डर और प्रशासन द्वारा इंतजाम न किए जाने के चलते अगुवानी घाट पर पिछले कुछ सालों की तुलना में कम भीड़ दिखी. कोरोना के खौफ और जिला प्रशासन की बदइंतजामी के बाबजूद लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

Khagariya
अगुवानी घाट

By

Published : Nov 30, 2020, 11:11 AM IST

खगड़िया:कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खगड़िया जिले के प्रसिद्ध अगुवानी घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. गंगा नदी के इस घाट पर प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया गया था. इसके चलते लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी दिखी.

देखें रिपोर्ट

रविवार शाम से ही लोग घाट पर जुटने लगे थे. सोमवार अलसुबह स्नान शुरू हुआ. कोरोना के डर और प्रशासन द्वारा इंतजाम न किए जाने के चलते अगुवानी घाट पर पिछले कुछ सालों की तुलना में कम भीड़ दिखी. इस बार जिला प्रशासन की ओर से गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. कोरोना के खौफ और जिला प्रशासन की बदइंतजामी के बावजूद लोग गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

"सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. घाट खतरनाक है. यहां लोगों के डूबने की आशंका है. प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग नहीं की गई है और न ही पुलिस बल की तैनाती है."-उदय सिंह,श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details