बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU विधायक संजीव कुमार और कांग्रेस MLC राजीव कुमार को राहत, मारपीट मामले में बरी - मंत्री सम्राट चौधरी

खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ संजीव कुमार और कांग्रेस एमएलसी राजीव कुमार को बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी के समर्थक से मारपीट मामले में कोर्ट ने बरी कर (Sanjeev Kumar acquitted in assault case with RJD agent) दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Khagaria
Khagaria

By

Published : Apr 13, 2022, 6:57 PM IST

खगड़ियाःसिविल कोर्ट खगड़िया (Civil Court Khagaria ) ने बिहार विधान सभा चुनाव 2010 के समय राजद के चुनाव अभिकर्ता से मारपीट मामले में वर्तमान में परबत्ता से जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार और उनके बड़े भाई नवनिर्वाचित कांग्रेस एमएलसी राजीव कुमार (JDU MLA Dr Sanjeev Kumar And Congress MLC Rajeev Kumar) को आरोप मुक्त कर दिया है. खगड़िया व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम 1 संतोष कुमार दुबे (ACJM Santosh Kumar Dubey) ने आपसी समझौते के आधार पर बुधवार को फैसला दिया है. जदयू विधायक डॉ संजीव और एमएलसी राजीव कुमार के समर्थक न्यायालय के फैसले के बाद काफी खुश दिखे.

पढ़ें-नीतीश के MLA को जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर लिखा- 'विधायक जी को कल गोली मार दी जाएगी'

क्या है मामलाः 2010 में बिहार सरकार में वर्तमान मंत्री सम्राट चौधरी राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे, इसी दौरान उनके चुनाव अभिकर्ता से मारपीट हुई थी. राजद चुनाव अभिकर्ता रवीश चंद्र सिंह (RJD Election Agent Ravish Chandra Singh Assault Case) की ओर से मामले में परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान वर्तमान में परबत्ता से जदयू विधायक डॉ संजीव और उनके बड़े भाई नवनिर्वाचित कांग्रेस एमएलसी राजीव कुमार ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया था.

2010 में राजद में थे सम्राट चौधरीःपरबत्ता सीट से 2010 बिहार विधान सभा चुनाव में वर्तमान में भाजपा कोटे से बिहार सरकार में वर्तमान मंत्री सम्राट चौधरी (Minister Samrat Chaudhary) राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे और करीब 800 वोटों से उनकी जीत हुई थी. उनके विपक्ष में परबत्ता वर्तमान जदयू विधायक डॉ संजीव के पिता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आरएन सिंह चुनाव लड़े थे, जिसमें उनकी हार हुई थी.

पढ़ें-तारापुर में सम्राट चौधरी फैक्टर बेहद अहम, राजनीतिक अदावत भूलकर साथ चाह रहा है JDU

पढ़ें- शकुनी चौधरी ने भागलपुर कोर्ट में किया सरेंडर, नरेंद्र मोदी को जमीन में गाड़ देने की दी थी धमकी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details