खगड़िया: जन अधिकार पार्टी के छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने लद्दाख के गलवान घाटी स्थित एलएसी पर चीन के साथ संघर्ष में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को शुक्रवार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही चीन के सामानों का बहिष्कार करने का प्रण लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील
खगड़िया जिले में जन अधिकार पार्टी के छात्र इकाई ने चीनी संघर्ष में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चीन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. चीन की इस कायराना हरकत के खिलाफ आवाजें बुलंद की. चीनी सामानों के बहिष्कार करने की तमाम लोगों से अपील की. खासकर दुकानदारों से चीनी सामानों का बहिष्कार करने को लेकर सामान नहीं बेचने की अपील की.
देश के जांबाज सिपाही चीन को देंगे मुंहतोड़ जवाब
जाप युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव की उपस्थिति में जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही चीन के सामानों का बहिष्कार करने का प्रण लेते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया. वहीं जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत मां के शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमें आशा और विश्वास है कि हमारे देश के जांबाज सिपाही इसका मुंहतोड़ जवाब चीन को देने का काम करेंगे.
'भारत और चीन के बीच आयात और निर्यात का संबंध हो बंद'
उन्होंने यह भी कहा कि हमने पूर्व में भी इनको इनके किए का फल दिया है और 45 साल बाद इन्होंने फिर से जो कायराना हरकत किया है, इसका भी जवाब हम उसे बहुत जल्द देंगे. हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि भारत और चीन के बीच जो आयात और निर्यात का संबंध है, इसे बंद कर दिया जाए. ताकि चीन को उसकी औकात पता चल सके.
हमारे यहां ही बिजनेस कर हमें ही आंख दिखाता चीन
रौशन ने आगे कहा कि वह हमारा ही खा कर, हमारे यहां ही अपना बिजनेस चलाकर और हमें ही आंख दिखाने का काम करता है. ऐसे देश को जवाब देने का एकमात्र और सबसे अच्छा उपाय है कि उसके और हमारे बीच आयात और निर्यात का जो संबंध है. उसे बंद कर दिया जाए.