खगड़िया: जिले में किसानों के बुलाए गए भारत बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है. यहां जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जमकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे- 31 को पूरी तरह जाम कर दिया है.
भारत बंद : खगड़िया में जाप कार्यकर्ताओं ने किया NH-31 पर प्रदर्शन, लगा महाजाम - bharat bandh in bihar
बिहार में किसानों के बुलाए गए भारत बंद का समर्थन लगभग सभी विपक्षी पार्टियां कर रही है. खगड़िया में जाप ने बंद का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया.
किसानों के समर्थन में उतरे जाप कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन से बेगूसराय से भागलपुर आने-जाने वाली गाड़ियों में ब्रेक लग गई है. यहां हाईवे पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. महाजाम से लोग परेशान हो उठे हैं.
जमकर काटा बवाल
कृषि कानूनों की वापसी को लेकर आंदोलित किसानों का समर्थन करने सड़क पर उतरे जाप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाप नेता रणवीर कुमार ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून को वापिस नहीं ले लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जाप कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी और गरीब विरोधी बताया है.