बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में भारी बारिश और बाढ़ को लेकर 4 दिनों के लिए हाई अलर्ट - खगड़िया समाचार

खगड़िया जिले में भारी बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिले में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक बारिश और वज्रपात की संभावना है. वहीं इसके लिए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है.

high alert for 4 days
बारिश और बाढ़ को लेकर चार दिनों के लिए हाई अलर्ट

By

Published : Jul 10, 2020, 1:19 PM IST

खगड़िया: जिले में भारी बारिश और बाढ़ को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है. इस बात की जानकारी एडीएम सत्रुनजय मिश्रा ने दी. मसौम विभाग ने बताया कि 10 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक खगडिया में भारी बारिश और वज्रपात होने की सम्भवना है. वहीं जिले में विपदा के पहले सम्पूर्ण तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.


1 लाख से ज्यादा लोग हो सकते हैं प्रभावित
एडीएम सत्रुनजय मिश्रा ने प्रेस वार्ता जारी कर बताया कि भारी बारिश और बाढ़ से जिले के 45 पंचायत और 121 गांव के 1 लाख 26 हजार लोग प्रभावित हो सकते हैं. इसे लेकर जिले में राहत शिविर, नाव, तटबंध पर पेट्रोलिंग, पॉलिथिंग सीट और एनडीआरफ टीम को तैयार किया गया है. इसके साथ ही जो भी प्रखंड और पंचायत बाढ़ से प्राभवित हो सकता हैं, उस क्षेत्र में माइकिंग और जनप्रतिनिधियों के मदद से लोगों को आगाह कर दिया गया है.


82 नाव तैयार
एडीएम ने बताया किजिले के निचले इलाके को खाली कराया जा सकता है. इसके लिए 82 नाव को तैयार किया गया है. इसके साथ ही लोगों को रहने के लिए राहत शिविर के साथ मानक चीजों की भी व्यवस्था की गई है.


गर्भवती महिलाओं को किया गया चिह्नित
एडीएम ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश पर प्रभावित होने वाले इलाके के 1,885 गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया गया है. इसके साथ ही 28,943 वृद्ध लोगों को चिन्हित किया गया है और साथ ही 1,532 दिव्यांगों को भी चिन्हित किया गया है. वहीं आपदा को लेकर प्राभवित होने वाले इलाकों के लिए 12,960 पॉलिथिंग सीट भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details