खगड़िया: जिले में भारी बारिश और बाढ़ को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है. इस बात की जानकारी एडीएम सत्रुनजय मिश्रा ने दी. मसौम विभाग ने बताया कि 10 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक खगडिया में भारी बारिश और वज्रपात होने की सम्भवना है. वहीं जिले में विपदा के पहले सम्पूर्ण तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
1 लाख से ज्यादा लोग हो सकते हैं प्रभावित
एडीएम सत्रुनजय मिश्रा ने प्रेस वार्ता जारी कर बताया कि भारी बारिश और बाढ़ से जिले के 45 पंचायत और 121 गांव के 1 लाख 26 हजार लोग प्रभावित हो सकते हैं. इसे लेकर जिले में राहत शिविर, नाव, तटबंध पर पेट्रोलिंग, पॉलिथिंग सीट और एनडीआरफ टीम को तैयार किया गया है. इसके साथ ही जो भी प्रखंड और पंचायत बाढ़ से प्राभवित हो सकता हैं, उस क्षेत्र में माइकिंग और जनप्रतिनिधियों के मदद से लोगों को आगाह कर दिया गया है.