खगड़िया:जिले में उत्तर भारत जोड़ने वाले एनएच-31 के गंडक नदी पर बना पूल अब जर्जर हो चुका है. जगह-जगह सड़कें टूट गई हैं. हालांकि, इसके समानांतर दूसरे पुल का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन निर्माण काफी धीमी गति से कराया जा रहा है. 2017 से पूल निर्माण में काम लगा है, जो कब तक पूरा नहीं हो पाया है. जबकि पूल को दिसंबर 2020 में ही पूरा हो जाना चाहिए. जब तक पूल का निर्माण नही हो पा रहा तब तक यात्रियों को इसी जर्जर पूल पर ही यात्रा करनी होगा.
जगह-जगह से टूट रहा पुल
एनएच-31 खगड़िया से होकर गुजरता है और आगे आशाम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यो को खगड़िया से जोड़ता है. करीब हर दिन इस पूल से 1 हजार गाड़ी गुजरती है. दिन-रात ये सड़क चलती रहती है. खगड़िया शहर के नजदीक में ही गंडक नदी बहती है. जिस पर एक पुल है. लेकिन पुल की हालत जर्जर हो चुकी है. रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो चुका है और जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है. पुल की चौड़ाई भी बहुत कम है जिसकी वजह से आए दिन घंटों जाम लगा रहता है. पुराने पुल के ठीक बगल में नए पुल का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन कछुए की रफ्तार से 2017 से ही इसका काम हो रहा है.