बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: किसान सम्मान निधि में निकला फर्जीवाड़ा, जिले के 289 फर्जी किसानों ने लिए योजना का लाभ - Fraud in the Kisan Samman Nidhi in Khagaria

जिले में प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. किसान सम्मान निधि में 289 ऐसे लाभुकों ने योजना का लाभ उठाया है जो किसान नहीं है. मामले का उजागर होने के बाद कृषि विभाग ने सभी को नोटिस भेजा है.

खगड़िया में फर्जीवाड़ा
किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा

By

Published : Dec 13, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 2:57 PM IST

खगड़िया:किसान सम्मान निधि योजना में व्यापक अनियमितता उजागर होने के बाद 289 फर्जी किसानों को कृषि विभाग ने नोटिस जारी किया. नोटिस जारी करने के साथ ही गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठाने वाले फर्जी किसानों में हड़कंप मच गया है.

किसान सम्मान निधि में निकला फर्जीवाड़ा
दरअसल, छोटे और सीमांत किसानों को खेती करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत किसानों को किस्त वाइज ₹2000 अकाउंट में भेजे जा रहे है. लेकिन खगड़िया में इस योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. अब कृषि विभाग ने वैसे फर्जी लोगों की सूची तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. एक तरफ कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिला. वहीं, वैसे लोगों ने भी इस योजना का लाभ लेना शुरू कर दिया था. जो इस योजना के काबिल ही नहीं थे.

किसान सम्मान निधि में निकला फर्जीवाड़ा, देखें रिपोर्ट

कुल 289 लोगों की सूची तैयार की है कृषि विभाग ने
खगड़िया के कृषि विभाग ने अब तक कुल 289 लोगों की सूची तैयार की है. जिसने गलत जानकारी देकर इस योजना का लाभ लिया था. स्थानीय समाजसेवियों ने सवाल उठाया है कि विभाग के पदाधिकारी क्यों बिना जांच के ही योजना का लाभ देते रहे. यह जांच का विषय है. हालांकि कृषि विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि जिन लोगों ने भी गलत तरीके से इस योजना का लाभ लिया है. उसकी सूची तैयार की गई है. वैसे सभी लोगों को रुपये वापस करने का नोटिस जारी किया गया है. अगर रुपये वापस नहीं करते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 14, 2020, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details