खगड़ियाः जिले में पुलिस जहां सुस्त नजर आ रही है. वहीं अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. बेखौफ अपराधी छोटी-छोटी बात पर गोलीबारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला गोगरी थाना के खटहा गांव का है. यहां मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे युवकों के साथ हुए विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आई है. घटना में एक युवक के पैर में गोली लगी है. वहीं, मारपीट में अन्य तीन लोग घायल हो गए.
खगड़ियाः मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों से मारपीट और गोलीबारी, 4 घायल - bihar
जिले में मूर्ति विसर्जन के बाद लौट रहे लोगों के साथ हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक युवक के दायें पैर में गोली लग गई है. वहीं मारपीट में अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना की मुख्य वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर गोगरी डीएसपी और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. फिलहाल सभी घायलों का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. घायल युवक रणबीर ने बताया कि विवाद में हुई गोलीबारी में उसके दायें पैर में गोली लग गई. उसने बताया कि गोली चलाने वालों में अनील पासवान, फुलेशर पासवान, हरिराम पासवान, नरदेव पासवान, सहीत अन्य लोग शामिल थे. हालांकि घटना की मुख्य वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी
बता दें कि जिले के नगर थाना में कल आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया था.