बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: बदमाशों ने पूर्व मुखिया को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - खगड़िया में अपराध

बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. खगड़िया में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है.

घटनास्थल पर उमड़ी भीड़
घटनास्थल पर उमड़ी भीड़

By

Published : Apr 12, 2020, 8:56 AM IST

खगड़िया: जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला अलौली थाना क्षेत्र का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने अलौली थाना के कोकराहा गांव के पास मेघौना पंचायत के पूर्व मुखिया और कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश चन्द्र बसु को गोलियों से छलनी कर दिया. पूर्व मुखिया को 3 गोली लगी. आनन-फानन में उन्हें अलौली पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. लेकिन, अस्पताल जाने के क्रम में ही पूर्व मुखिया ने दम तोड़ दिया.

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है. खगड़िया एसपी मीनू कुमारी ने अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि जगदीश चन्द्र बसु मेघौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हैं और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सनोखर में बार्ड सदस्य के साथ बैठक कर लौट रहे थे. तभी कोकराहा स्कूल के पास पहले से घात लगाए आधा दर्जन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

पुलिस को इसपर शक
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे और मृतक के आश्रितों को मुआवजा दे. वरना लॉकडाउन के बाद कम्युनिस्ट पार्टी आंदोलन करेगी. वहीं, खगड़िया एसपी मीनू कुमारी मानें तो अलौली थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस गिरोह के कई सदस्य जेल में है और अन्य बाकी सदस्यों पर पहले ही सरकार 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर और सहरसा पुलिस से भी मदद ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details