बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: नीतीश की वर्चुअल रैली आज, पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया जेडीयू की जीत का दावा

जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने दावा किया है कि जिस तरीके से जिले में संगठन मजबूत है और ज्यादातर सीटों पर जदयू का ही कब्जा है. आगामी चुनाव में भी जनता दल(यू) जिले के चारों विधानसभा सीट पर एक बार फिर से काबिज होगी.

विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव

By

Published : Sep 7, 2020, 8:56 AM IST

Updated : Sep 22, 2020, 3:41 PM IST

खगड़ियाःजदयू के लिए सांगठनिक रूप से बेहद मजबूत समझे जाने वाले खगड़िया जिले में आज आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली में पचास हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके लिए व्यापक स्तर पर चारों विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी पूरी हो गई है.

जदयू का वोट बैंक खगड़िया जिले में मजबूत
खगड़िया जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें वर्तमान समय में तीन विधानसभा खगड़िया, परबत्ता और बेलदौर पर जदयू के विधायक काबिज हैं. वहीं, अलौली विधानसभा सीट पर राजद का कब्जा है. वर्ष 2010 के चुनाव में जिले के चारों विधानसभा सीटों पर जदयू के प्रत्याशी विजयी हुए थे. जबकि अन्य पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया था. मतलब साफ है कि जदयू की सांगठनिक क्षमता और वोट बैंक खगड़िया जिले में काफी मजबूत है.

जेडीयू नेता व कार्यकर्ता

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के बीच जोर आजमाइश का दौर शुरू है. कोरोना संक्रमण के कारण भारतीय जनता पार्टी में लगातार वर्चुअल रैलियों का दौर जारी है. अपनी सहयोगी पार्टी से सीख लेते हुए अब जदयू भी पूरे दमखम से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रही है.

'50,000 से ज्यादा कार्यकर्ता होंगे शामिल'
इसी कड़ी में 7 सितंबर यानी सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रैली खगड़िया में करेंगे. जिसमें जिले से 50,000 से ज्यादा कार्यकर्ता के शामिल होने की उम्मीद है. नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली की तैयारी को लेकर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में ताबड़तोड़ प्रयास किए जा रहे हैं. जिले के चारों विधानसभा इलाकों में पोस्टर बैनर और होर्डिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःबिहार महासमर 2020: वर्चुअल रैली से नीतीश कुमार आज करेंगे JDU के चुनाव अभियान का आगाज

जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया जीत का दावा
जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने दावा किया है कि जिस तरीके से जिले में संगठन मजबूत है और ज्यादातर सीटों पर जदयू का ही कब्जा है. आगामी चुनाव में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दलयू जिले के चारों विधानसभा सीट पर एक बार फिर से काबिज होगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि जब पहली बार नीतीश कुमार वर्चुअल रैली के आयोजन से अपने चुनावी अभियान का आगाज कर रहे हैं, तो लोग इसको कितना रिस्पोंस देते हैं.

Last Updated : Sep 22, 2020, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details