बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: सालों पुरानी जमीन विवाद में गोलीबारी, दो लोग गंभीर रूप से घायल - ईटीवी भारत न्यूज

खगड़िया में जमीन विवाद में फायरिंग (Firing In Khagaria) हुई है. जिले में अक्सर खेत, बुआई और जुताई के समय जिले के फरकिया क्षेत्र में अक्सर मारपीट की घटना होती है. पुलिस के लाख दबिश के बाद भी खेत जोताई के समय मारपीट की घटना आम हो चली है. ऐसे ही एक मामले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग के दौरान दो लोग घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

जमीन विवाद में गोलीबारी
जमीन विवाद में गोलीबारी

By

Published : Nov 9, 2022, 3:37 PM IST

खगड़िया:बिहार के खगड़िया में जमीन विवाद में फायरिंग का मामला (Firing In Land Dispute In Khagaria) सामने आया है. खेत, बुआई और जुताई के समय जिले के फरकिया क्षेत्र में बन्दूक गूंजने लगती है. अपराधी जमीन पर कब्जा और वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं. हालांकि पुलिस भी खेत, जुताई और बुआई के समय चौकस रहती है. इसके वाबजूद बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही मामला जिले के मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव में हुई. जहां खेत जुताई को लेकर फायरिंग हुई. जिसमें दो लोग घायल हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद में भाई बना भाई की जान का दुश्मन

जमीन विवाद में फायरिंग :मिली जानकारी के अनुसाररोहियार पंचायत के वार्ड 10 निवासी पिंटू कुमार फायरिंग में गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. घायल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. गोलीबारी की सूचना मिलते ही मानसी थानाध्यक्ष जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच वर्षों से आवास और खेत की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. बुधवार को नारायण वर्मा खेत जुताई करने गए थे. जिसका विरोध मदन वर्मा और उनके परिजनों ने किया.

वर्षों पुरानी अदावत में मारपीट :सालों पुरानी अदावत में दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में नारायण वर्मा का बेटा गोपी वर्मा ने गोली चला दी. जिसमें मदन वर्मा और पिन्टू वर्मा जख्मी हो गए. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि ये क्या हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद आरोपी घर से फरार है.

'जमीन विवाद में गोली चली है. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'- नीलेश कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details