बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lockdown Effect: कालाबाजारी कर रहे 4 किराना दुकानदारों पर FIR दर्ज - कोरोना वायरस को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की बढ़ती कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन एक्शन में है. अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर रेड मारते दिखाई दे रहे हैं.

राशन दुकान का निरीक्षण करने पहुंची टीम
राशन दुकान का निरीक्षण करने पहुंची टीम

By

Published : Apr 12, 2020, 8:07 AM IST

खगड़िया:कोरोना वायरस को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन के कारण लोगों का जीवन बाधित हो गया है. जरूरी सामानों की बढ़ती डिमांड के कारण अब कालाबाजारी की शिकायतें आने लगी हैं. जिसके बाद पुलिस लगातार सख्त दिखाई दे रही है. कालाबाजारी करने वालों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला जिले के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के जमालपुर बाजार का है. जहां 4 किराना दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

दरअसल, जिले में जमाखोरी और कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए गोगरी अनुमंडल प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही थी. इस बीच जमालपुर बाजार के 4 दुकानदारों पर तय से अधिक मूल्यों पर सामान बेचने और रेट चाट नहीं चिपकाने की लापरवाही देखी गई. जिसके बाद अधिकारियों ने दुकानदारों से पूछताछ कर उन पर गोगरी थाना में मामला दर्ज कराया.

राशन दुकान का निरीक्षण करने पहुंची टीम

स्थानीय लोगों की शिकायत पर लिया गया संज्ञान
बता दें कि स्थानीय लोगों से जिला प्रशासन को लगातार जमालपुर बाजार में कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी. स्थानीय की मानें तो दुकानों में रेट से ज्यादा कीमत पर सामान बेचा जा रहा था. इस शिकायत पर बीडीओ गोगरी अजय दास और एमओ शशिभूषण कुमार ने दुकानों में जाकर छापेमारी की. जहां किराना दुकानदारों को दोषी पाया गया. एमओ की मानें तो जमालपुर बाजार से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर कारवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details