बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: खगड़िया जेल में पिटाई से कैदी की मौत, परिजनों का आरोप- जान-बूझकर मारा गया - Fight between prisoners in Khagaria Jail

खगड़िया जेल में कैदियों के बीच झड़प हुई है. इस दौरान पिटाई से एक कैदी की मौत हो गई. हालांकि परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की मिलीभगत से उसकी हत्या कराई गई है. वहीं, जेल में कैदी की मौत ने एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इसके पहले भी जेल में कैदी की संदिग्ध मौत के मामले सामने आते रहे हैं.

जेल में कैदी की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश
जेल में कैदी की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश

By

Published : Mar 21, 2023, 12:25 PM IST

जेल में कैदी की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश

खगड़िया:बिहार के खगड़िया मंडल कारा में पिटाई से कैदी की मौत (Prisoner Died In Khagaria Jail) हो गई. मतृक कैदी की पहचान राजन कुमार के रूप में हुई है. वह सहरसा जिले के सोनवर्षा के बन्नी बासा का रहने वाला था. तीन-चार महीने पहले उसकी गिरफ्तारी हुई थी. उसकी उम्र करीब 26 साल बताई जा रही है. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण उसकी जान गई है. मृतक की पत्नी के मुताबिक मारपीट के बाद उसके पति की मौत सोमवार की रात को ही हो गई थी लेकिन उसे मौत की सूचना मंगलवार की सुबह में दी गई.

ये भी पढ़ें: सहरसा जेल में कैदी की मौत पर मचा बवाल, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

जेल में कैदी की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश:मृतक कैदी राजन की पत्नी जूली ने बताया कि 3-4 महीने खगड़िया जिले में मोटरसाइकिल छिनतई के एक मामले में शक के आधार पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. खगड़िया पुलिस के दबाव में उसने आत्मसमर्पण कर दिया था. तब से वह खगड़िया जेल में बंद था. जूली ने कहा कि प्रशासन का कहना है कि कैदियों के बीच झड़प और मारपीट में वह घायल हो गया था लेकिन अगर ऐसी बात थी तो हमें क्यों नहीं बताया गया. अस्पताल में भर्ती कराने बात क्यों परिवार से छुपायी गई.

'मेरे पति को जान-बूझकर मार डाला': जूली ने अपने पति की मौत के लिए सीधे तौत पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उसका कहना है कि एक दिन पहले ही उसके पिताजी उससे जेल में मिलने गए थे लेकिन तब जेल प्रशासन ने मिलने नहीं दिया. अब आज सुबह बताया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई. जरूर प्रशासन की मिलीभगत से जेल में उसकी पति की हत्या कराई गई है. पहले भी जेल में कैदी की हत्या का मामला सामने आ चुका है. मैं सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करती हूं.

"मेरे पति को जेल में मारत-मारते जान से मार दिया. रात में ही उसकी मौत हो गई थी. मरने के बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमलोगों को रात में कोई जानकारी नहीं दी गई. सुबह बताया गया कि उसकी अचानक मौत हो गई, जबकि उसको कोई बीमारी नहीं थी. प्रशासन के लोगों ने उसकी हत्या कर दी"- जूली कुमार, मृतक कैदी राजन की पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details