बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3 साल तक शादी का झांसा देकर महिला सिपाही से यौन शोषण करता रहा बैंक मैनेजर - law and order of bihar

खगड़िया के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र पहुंची एक महिला ने बैंक मैनेजर के ऊपर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने खुद को सिपाही बताया है, जो शिवहर में एक पुलिस चौकी में पदास्थापित है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jan 3, 2021, 3:46 PM IST

खगड़िया : जिले में एक बैंक के मैनेजर पर महिला सिपाही ने शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण का आरोप लगाया है. चित्रगुप्त नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी बैंक मैनेजर मौके से फरार है.

खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना पहुंची महिला ने एक ग्रामीण बैंक मैनेजर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने बाताया कि वो सिपाही है और शिवहर में पदास्थापित है. महिला सिपाही ने बताया कि फेसबुक से तीन साल पहले मैनेजर से दोस्ती हुई. इसके बाद उन दोनों की जान पहचान तेज हो गई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. पीड़िता ने कहा कि वो उसे तीन साल से पत्नी बनाकर रखे हुए था. लेकिन आज तक मैनेजर ने शादी नहीं की. हां वो शादी का प्रलोभन जरूर देता रहा.

किसी और से कर ली शादी
थाने पहुंची महिला सिपाही ने कहा कि बैंक मैनेजर ने किसी और से शादी कर ली है. इस बारे में जैसे ही उसे पता चला, उसने मैनेजर से शादी करने के लिए जोर दिया. लेकिन उसने मना कर दिया. इस बाबत, महिला सिपाही थाने पहुंची.

महिला सिपाही के लगाए गये आरोपों और दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मौके से बैंक मैनेजर फरार है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details