खगड़िया : जिले में एक बैंक के मैनेजर पर महिला सिपाही ने शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण का आरोप लगाया है. चित्रगुप्त नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी बैंक मैनेजर मौके से फरार है.
खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना पहुंची महिला ने एक ग्रामीण बैंक मैनेजर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने बाताया कि वो सिपाही है और शिवहर में पदास्थापित है. महिला सिपाही ने बताया कि फेसबुक से तीन साल पहले मैनेजर से दोस्ती हुई. इसके बाद उन दोनों की जान पहचान तेज हो गई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. पीड़िता ने कहा कि वो उसे तीन साल से पत्नी बनाकर रखे हुए था. लेकिन आज तक मैनेजर ने शादी नहीं की. हां वो शादी का प्रलोभन जरूर देता रहा.