खगड़िया: बिहार के खगड़िया में जमीन विवादमें किसान की हत्या (Farmer killed due to land dispute ) कर दी गई. बताया जा रहा है कि सरसो की बुआई करने के दौरान दो पक्षो में विवाद हुआ था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई के बाद किसान की हत्या कर दी गई. मृतक किसान की पहचान 65 वर्षीय राजेन्द्र चौरसिया के रुप में की गई है. घटना गोगरी थाना इलाके के पितोंझिया गांव का है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: खगड़िया में जमीन पर दावेदारी को लेकर खूब चले लाठी डंडे
जमीन विवाद में गई किसान की जान:घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सुबह अपने खेत पर सरसों की बुआई कर रहा था. तभी उनके पड़ोसी के कई लोगो खेत पर पहुंच कर बुआई करने से मना करने लगे. इसी दोरान पड़ोसी की तरफ से वृद्ध किसान के साथ हाथापाई और मारपीट किया जाने लगा. बताया जा रहा है कि मारपीट में वृद्ध किसान की मौत हो गई. किसान के मौत के बाद आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को मिली तो सभी घटना स्थल पर पहुंच कर हंगामा करने लगे.