खगड़ियाः जिले में नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. कोसी और बागमती का जलस्तर अभी स्थिर है. वहीं गंडक और गंगा नदी उफान पर है. जिससे शहर और गांवों को बचाने वाले बांध पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए बांधों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. जो 24 घंटे बांध की निगरानी में लगे रहते हैं.
कटाव निरोधी कार्य
खगड़िया का चन्द्रपुरा बांध गंडक नदी के पानी को शहर में प्रवेश करने से रोकता है. कुछ दिन पहले बांध के पास तेजी से कटाव होने लगा जिससे उसका 80 प्रतिशत भाग गंडक में विलीन हो गया. जिसके बाद प्रसाशन ने बांध को कटाव निरोधी कार्य कर के रोका.
नहीं की गई कोई पहल
सोनमनकी घाट बांध पर नदी का जलस्तर बांध के ऊपर के हिस्से को छू रहा है और साथ ही वहां कटाव भी जारी है. सुरक्षा में तैनात होम गार्ड के जवान ने बताया कि कई बार इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई है, लेकिन अब तक इसे रोकने की तरफ कोई पहल नहीं की गई है.