बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नदियों का जलस्तर कम होते ही बांध पर कटाव शुरू, सुरक्षा में लगाए गए जवान - कटाव का खतरा

बिहार में बाढ़ और कटाव से आम लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं. इसे देखते हुए बांध के पास सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है.

khagaria
khagaria

By

Published : Aug 9, 2020, 12:35 PM IST

खगड़ियाः जिले में नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. कोसी और बागमती का जलस्तर अभी स्थिर है. वहीं गंडक और गंगा नदी उफान पर है. जिससे शहर और गांवों को बचाने वाले बांध पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए बांधों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. जो 24 घंटे बांध की निगरानी में लगे रहते हैं.

कटाव निरोधी कार्य
खगड़िया का चन्द्रपुरा बांध गंडक नदी के पानी को शहर में प्रवेश करने से रोकता है. कुछ दिन पहले बांध के पास तेजी से कटाव होने लगा जिससे उसका 80 प्रतिशत भाग गंडक में विलीन हो गया. जिसके बाद प्रसाशन ने बांध को कटाव निरोधी कार्य कर के रोका.

देखें रिपोर्ट

नहीं की गई कोई पहल
सोनमनकी घाट बांध पर नदी का जलस्तर बांध के ऊपर के हिस्से को छू रहा है और साथ ही वहां कटाव भी जारी है. सुरक्षा में तैनात होम गार्ड के जवान ने बताया कि कई बार इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई है, लेकिन अब तक इसे रोकने की तरफ कोई पहल नहीं की गई है.

कटाव से हो रही दिक्कत

कटाव का खतरा
होमगार्ड के जवान ने बताया कि हर एक किलोमीटर की दूरी पर एक जवान को बांध की निगरानी के लिए तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिससे इसके कम होते ही कटाव का खतरा बना रहता है. जवान ने बताया कि कटाव की स्तिथि देखते ही हम अधिकारियों को इसकी सूचना देते हैं. जिसके बाद इसे रोकने के लिए काम किया जाता है.

कटाव

बाढ़ की स्थिति
बता दें कि इन दिनों बिहार के कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियों का जलस्तर कम होते ही कटाव होने लग रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

:

ABOUT THE AUTHOR

...view details