बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगाड़िया: जमीन विवाद में गोली मारकर बुजुर्ग महिला की हत्या, पड़ोसियों से चल रहा था विवाद - अलौली थाना

खगाड़िया में जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला का पड़ोस के लोगों से कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

बुजुर्ग महिला की हत्या
बुजुर्ग महिला की हत्या

By

Published : Jun 14, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 5:45 PM IST

खगाड़िया:जिले में जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन विवाद को लेकर हत्या और मारपीट जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा माला जिले के अलौली थाना अंतर्गत रौंन गांव का है. जहां जमीन विवाद को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई.

जमीन विवाद में हत्या
बता दें कि इस घटना को अंजाम तब दिया गया जब महिला अपने घर में रात के समय सो रही थी. तभी कुछ अपराधियों ने महिला को 2 गोली मारकर उसकी हत्या कर फरार हो गए. गोली लगने से घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पड़ोस के लोगों से चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक पड़ोस के लोगों से ही बुजुर्ग महिला का जमीन से जुड़ा हुआ पुराना विवाद चला आ रहा था. आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद के कारण ही घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल अलौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

Last Updated : Jun 21, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details