बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में धान खरीद को लेकर डीएम ने की बैठक - procure paddy

खगड़िया में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में धान खरीद की कार्ययोजना को लेकर कई अहम फैसले लिए गए.

धान खरीद को लेकर डीएम ने की बैठक
धान खरीद को लेकर डीएम ने की बैठक

By

Published : Nov 24, 2020, 10:05 PM IST

खगड़िया:जिले के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा धान और चावल को लेकर प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में धान खरीद की कार्ययोजना को लेकर कई अहम फैसले लिए गए.

  • साधारण धान का क्रय मूल्य 1868 रुपये प्रति क्विंटल होगा
  • धान ग्रेड-A का क्रय मूल्य 1888 रुपये प्रति क्विंटल होगा
  • धान खरीद की अवधि 23 नवंबर से 31 मार्च तक होगी
  • सीएमआर प्राप्ति की अवधि 23 नवंबर से 30 जून तक होगी
  • जिले में कार्यरत मिल की जांच अवधि 3 दिसम्बर 2020 तक होगी
  • मिल से पैक्स की संबद्धता 10 दिसम्बर 2020 तक होगी

धान खरीद की जांच प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर पर की जाएगी. धान खरीद कार्य के लिए राज्य स्तर पर बिहार राज्य खाद्य एवम असैनिक आपूर्ति निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है. पंचायत स्तर पर पैक्स और अनुमंडल स्तर पर संचालित क्रय केंद्र के माध्यम से किसानों से धान खरीद कार्य किया जाना है.

धान खरीद को लेकर डीएम ने की बैठक

पैक्स और व्यापार मंडल द्वारा अधिक प्रभावी रूप से धान खरीद के साथ-साथ राज्य खाद्य निगम द्वारा पंजीकृत (गैर प्रमादी) मिल जो जिला टास्क फोर्स द्वारा अनुमोदित होगी उसी से क्रय धान की शत प्रतिशत मिलिंग करा कर निगम के सीएमआर संग्रह केंद्र में जमा करेगा.

जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया हे कि जो भी पैक्स डिफॉल्टर है उनको छोड़ कर शेष पैक्स का धान उत्पादन के अनुमानित आधार पर लक्ष्य निर्धारण करें. विभाग के दिशा निर्देश में आलोक में आवश्यक कार्रवाई करें. साथ ही वैसे व्यापार मंडल जिनका अब तक ऑडिट नहीं हो पाया है उनका डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर के माध्यम से बिना देरी ऑडिट कराया जाए.

बैठक में डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर अनुपस्थित थे जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर की. साथ ही डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर से 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है. बैठक में बताया गया कि विगत वर्ष कुल 7 व्यापार मंडलों में से केवल 1 के द्वारा ही धान अधिप्राप्ति का कार्य किया गया था. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी व्यापार मंडलों के साथ अलग से बैठक करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details