खगड़िया: शहर के रेलवे स्टेशन के सामने 2 युवकों ने मानवता की मिसाल पेश की है. प्रिंस विजेता और सुशील खंडेलवाल नाम के दोनों युवकों ने स्टेशन के सामने खाने का स्टॉल लगाकर 5 रुपये में स्वादिष्ट भोजन देना शुरू किया है.
निस्वार्थ भाव से कर रहे सेवा
साई की रसोई नाम से प्रचलित इस स्टॉल के पास हर शाम गरीब, भिखारी, रिक्शा चालक अपना पेट भरने आते हैं. गरीबों को मुफ्त भोजन दिलाने का सरकार के इस चुनावी फॉर्मूले को इन दोनों ने निस्वार्थ भाव से जमीनी स्तर पर उतारकर दिखा दिया.
2 घंटे लगाते हैं खाने का स्टॉल
दोनों युवक हर शाम 7 बजे से रात के 9 बजे तक खगड़िया स्टेशन पर 2 घंटे खाने का स्टॉल लगाते हैं और 5 रुपये में खाना वितरण करते हैं. यदि इनके स्टॉल पर कोई ऐसा इंसान आ जाता है, जिसके पास 5 रुपये भी नहीं हो, तो उसे भी ये लोग मुफ्त में खाना देते हैं. आसपास के इलाके में इन दोनों युवकों की खूब चर्चा है. लोग इनके इस मुहिम की काफी सराहना करते हैं.
यह भी पढ़ें-पटना: खुद कचड़े में तब्दील हुई री-साइक्लिंग के लिए मंगवाई गई मशीनें, निगम के दावों की खुली पोल
कैसे लोगों को हो रहा फायदा
खगड़िया स्टेशन पर इन दिनों शायद ही ऐसा कोई होगा, जो इनका खाना बिना खाए जा रहा हो. स्टेशन पर मौजूद भिखारी, रिक्शा चालक से लेकर परीक्षा के लिए आने-जाने वाले छात्र भी यहां का लाभ उठा रहे हैं. 7 बजने के पहले ही लोग यहां खाने का इंतजार करने लगते हैं. गरीब, भिखारी, ठेला चालक, रिक्शा चालक इन दिनों यहीं खाना खाते हैं.