खगड़िया: गांधी शहादत दिवस के अवसर पर जिले के गांधी पार्क में जाप पार्टी ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जाप के किसान प्रकोष्ठ के नेता मनोहर यादव कर रहे थे.
शहादत दिवस: JAP ने बापू को किया नमन, कहा शहादत को नहीं भुला सकता देश - महात्मा गांधी
जाप नेता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पूरे देश मे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. गांधी इस देश के सबसे बड़े नेता है. उनकी शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता.
गांधी शहादत दिवस
'गांधी जी के शहादत को नहीं भुलाया जा सकता'
मौके पर जाप नेता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पूरे देश मे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. गांधी इस देश के सबसे बड़े नेता है. उनकी शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता.
'गांधी के विचार देश में नहीं हैं लागू'
जाप नेता ने कहा कि वर्तमान समय में भी देश में गांधी के विचार लागू नहीं है. बापू के विचार से देश आज भी बहुत आगे पहुंच सकता है. इस देश से गांधी के विचारों को कभी समाप्त नहीं किया जा सकता.