खगड़िया:बिहार के खगड़िया में एक व्यक्ति का शव मिला (Dead Body Found in Khagaria) है. खगड़िया जिले के परबत्ता थाना इलाके के माधवपुर नया गांव को जोड़ने वाली सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान मुकेश शाह के रूप में हुई है, जो हलवाई का काम करता था. घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर, पिकअप चालक की मौत
एक शख्स का मिला शव:मिली जानकारी के अनुसारघटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल (Khagaria Sadar Hospital) भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मुकेश हलवाई का काम करता था और देर रात वो अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई. इन दिनों खगड़िया में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जिस वजह से आए दिन कहीं ना कहीं रोज रोड एक्सीडेंट की खबर मिलते रहती है.