खगड़िया: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कल्लर टोला गांव का है जहां बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
खगड़िया : बाजार से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या - मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश बाजार से घर वापस आ रहा था तभी पीछे से किसी ने गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
युवक की गोली मारकर हत्या
मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजेश उर्फ राजपति के रूप में हुई है. मामले की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश बाजार से घर वापस आ रहा था तभी पीछे से किसी ने गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस परिजनों से बातचीत कर मामले की छानबीन कर रही है.