बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Khagaria News: बाइक पार्किंग को लेकर विवाद में फायरिंग, गोली लगने से शख्स घायल - Khagaria News

खगड़िया में फायरिंग का मामला सामना आया है. जहां दुकान के पास बाइक लगाने को लेकर विवाद में अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें बगल की दुकान में बैठे एक शख्स को गोली लग गयी. घटना मानसी थाना इलाके के मानसी बाजार की है. पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया में फायरिंग
खगड़िया में फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 10:41 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया मेंबाइक लगाने के विवाद में अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें बगल की दुकान में बैठे एक शख्स को गोली लग गयी. घटना मानसी थाना इलाके के मानसी बाजार की है. गोलीबारी से व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सूचना पर पुलिस पहुंची मामले की जांच में जुट गई. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Firing In Khagaria: प्रेम प्रसंग में खौफनाक अंजाम, गाल में पिस्टल सटाकर गोली मारी


खगड़िया में फायरिंग:घटना के संबंध में बताया जाता है कि मानसी बाजार के पटेल चौक भगवती स्थान के समीप के एक दुकान के पास बाइक लगाने को लेकर विवाद हो गया. फिर कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना में घटनास्थल से कुछ दूर स्थित एक दुकान में लकड़ी का काम करा रहा शख्स जख्मी हो गया. गोली उसे पैर में लगी है. जिससे वहा घायल हो गया. जख्मी शख्स की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया गांव के कारेलाल यादव के रूप में की गई.

अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी: घटना की सूचना मिलते ही मानसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. खगड़िया पुलिस सोशल मीडिया सेल के अनुसार पुलिस की प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्धों के नाम सामने आये हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बीच बाजार में हुई फायरिंग की घटना से आमलोग दहशत में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details