खगड़िया: जिले में एक प्रवासी रेलकर्मी की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी. रेलकर्मी ने इलाज के दौरान परबत्ता पीएचसी में दम तोड़ दिया. घटना परबत्ता थाना इलाके के करना गांव की है. मृत युवक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है.
खगड़िया: कोरोना संदिग्ध युवक की मौत, मुंबई से लौटा था गांव - khagaria
जिले में रेलकर्मी मंगलवार को मुम्बई से अपने गांव आया था. जिसकी संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी. मृत युवक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार रेलकर्मी मंगलवार को मुम्बई से अपने गांव आया था. युवक को सर्दी-खासी और बुखारथा. अपने घर आने के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी. परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी ले गए. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि युवक मुम्बई में रेल विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था.
युवक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका
परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर पटवर्धन झा ने बताया कि मृतक का सैंपल जांच नहीं किया जाएगा. लेकिन मृतक के परिजनों की जांच की जाएगी. आशंका है कि युवक कोरोना मरीज था.