खगड़िया:जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में श्यामलाल ट्रस्ट की 2 बीघा जमीन को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई. श्यामलाल नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. विवेकानंद और किरानी पासवान उस जमीन पर अपना-अपना दावा कर रहे थे. इस जमीन पर कब्जा के लिए किरानी पासवान अपने गुर्गों के साथ पहुंचे और डॉ. विवेकानंद और वहां काम कर रहे लोगों से मारपीट भी की. मारपीट के दौरान 3 लोग घायल हुए. वहीं, किरानी पासवान सहित 5 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है पूरा मामला?
मारपीट के दौरान बचाव करने आए नर्सिंग कॉलेज के 2 छात्र बुरी तरह घायल हो गए. डॉ. विवेकानंद ने बताया कि मारपीट के बाद किरानी पासवान के कुछ गुर्गों ने कॉलेज के बस को रोका और ड्राइवर को बंदूक दिखाकर किसी सुनसान जगह ले गए. इस दौरान गुर्गों ने ड्राइवर को मार-मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. दोनों छात्रों और ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.