खगड़िया:जिले के पोड़ा थाना क्षेत्र के बालतारा गांव में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जब 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां 3 की हालत नाजुक बनी हुई है. ऐसे में उनको बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
खगड़िया: 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर, 4 घायल, 3 की हालत नाजुक - 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर
परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल अब रेफर सेंटर हो चुका है. यहां बेहतर इलाज के साथ अच्छे डॉक्टरों की घोर कमी है. ऐसे में गरीब मरीजों का इलाज कैसे संभव होगा. सरकार को इसके लिए कुछ करना चाहिए.
तेज रफ्तार के कारण हुई टक्कर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों मोटरसाइकिल काफी तेज गति से आ रही थी. इसी दौरान दोनों आमने-सामने आ गए और उनकी टक्कर हो गई. वहीं, खगड़िया सदर अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं होने के कारण घायलों के परिजन काफी आक्रोशित दिखे.
'सदर अस्पताल बन चुका है रेफर सेंटर'
परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल अब रेफर सेंटर हो चुका है. यहां बेहतर इलाज के साथ अच्छे डॉक्टरों की घोर कमी है. ऐसे में गरीब मरीजों का इलाज कैसे संभव होगा. सरकार को इसके लिए कुछ करना चाहिए.