खगड़ियाः बिहार सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना खगड़िया में असफल होती दिख रही है. जमीनी स्तर पर जिले के 129 पंचायतों में से किसी भी पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत होने वाला कार्य अभी पूरे नहीं हुए.
सात निश्चय योजना के तहत 129 पंचायत क्षेत्रों में अधूरे पड़े काम
जमीनी स्तर पर जिले के 129 पंचायतों में से किसी भी पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत होने वाला कार्य अभी पूरे नहीं हुए.
अधूरे पड़े काम
अधूरे पड़े काम
- बिजली व्यवस्था को छोड़ दें तो अन्य सभी 6 कार्य अधूरे पड़े हैं.
- 129 पंचायत क्षेत्रों में अधूरे पड़े काम.
- सड़क निर्माण शुरू कर बीच में ही छोड़ा अधूरा.
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत पढ़ाई के लिए मिलने वाले लोन की स्थिति संतोषजनक नहीं है.
- कौशल विकाश प्रशिक्षण योजना भी युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल.
सात निश्चय योजना में शामिल कार्य
सात निश्चय योजना के तहत गांवो में सड़क निर्माण, हर घर नल-जल योजना, गांवो में बिजली की मुक्कमल व्यवस्था, छात्र क्रेडिट कार्ड, युवाओ को रोजगार देने को लेकर कौशल प्रशिक्षण योजना शामिल है. ,ग्रमीणों का कहना है कि बिजली के क्षेत्र में ही काम हुआ है.