बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: 30 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क का नगर सभापति ने किया शिलान्यास - राजेंद्र चौक सुधा कॉर्नर

खगड़िया शहर के राजेंद्र चौक सुधा कॉर्नर से पूर्वी रेलवे केबिन ढाला तक बनने वाले पीसीसी सड़क का नगर सभापति ने शिलान्यास किया. इस सड़क की लागत 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
नगर सभापति द्वारा सड़क का शिलान्यास.

By

Published : Sep 5, 2020, 8:03 PM IST

खगड़िया: शहर के सौंदर्यीकरण बढ़ाने को लेकर नगर परिषद लगातर काम करते हुए देखा जा रहा है. हर दिन सड़क और नाला का काम किया जा रहा है. शनिवार को फिर से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नगर सभापति सीता कुमारी ने 30 लाख रुपये की लागत से राजेंद्र चौक सुधा कॉर्नर से पूर्वी रेलवे केबिन ढाला तक बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. इसके अलावे 20 लाख रुपए की लागत से राजेंद्र चौक सुधा दुकान से मुर्गा मार्केट होते हुए पूर्वी केबिन फाटक तक आर सी सी ड्रेन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

केबिन ढाला से राजेंद्र चौक तक काफी जजर्र थी सड़क
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि पूरब केबिन ढाला से राजेंद्र चौक तक सड़क काफी जजर्र हो गया था. यह सड़क राजेंद्र चौक पर मिलने से लोगों का आना जाना काफी होता है, क्योंकि यह सड़क काफी व्यस्ततम है. इस मार्ग में मुर्गा मंडी आदि है. इसलिए लोगों को काफी परेशानी होती थी. खासकर सुधा कार्नर के बगल में काफी क्षतिग्रस्त था बहुत गहरा होने की वजह से जलजमाव हो जाती थी.

अविलंब समवेदक के द्वारा कार्य किया जाएगा प्रारंभ
आमजन की समस्या को देखते हुए एक वर्ष पूर्व वहां पर नगर परिषद ईट टुकड़ा भरवाकर चलने लायक बनाया गया था. उसी समय इस सड़क और नाले का प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया था. स्वीकृति मिलने के बाद इसका टेंडर किया गया और टेक्निकल स्वकृति के लिए फिर से नगर विकास एवं आवास विभाग भेजा गया. कोरोना संक्रमण को लेकर विभाग से स्वीकृति मिलने में विलंब हुई, अब अविलंब समवेदक के द्वारा कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details