बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: चिराग ने बागमती नदी में रामविलास पासवान की अस्थि कलश का किया विसर्जन - Khagaria news

चिराग पासवान ने बागमती नदी के बन्नी स्थित फुलतौड़ा घाट पर रामविलास पासवान की अस्थि कलश का विसर्जन किया गया.

k
k

By

Published : Oct 20, 2020, 5:05 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 7:40 AM IST

खगड़िया: दिवंगत रामविलास पासवान की अस्थि कलश को विसर्जन करने के लिए चिराग पासवान खगड़िया पहुंचे. जिले से गुजरने वाली बागमती नदी के बन्नी स्थित फुलतौड़ा घाट पर रामविलास पासवान की अस्थि कलश का विसर्जन किया गया. इसके लिए चिराग नाव के सहारे बीच नदी में गए और पिता की अस्थिों को प्रवाहित किया. इस दौरान घाट पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. उसके बाद अलौली प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव शहरबन्नी गए. वहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. फिर ब्रह्म भोज भी हुआ.

रामविलास पासवान के पैतृक गांव में किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

नीतीश का सीएम बनना असंभव
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि इस चुनाव में नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना असंभव है. बिहार की जनता उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं. लोगों में सरकार को लेकर आक्रोश है.

पेश है रिपोर्ट

जनता पूछ रही सरकरा से सवाल
नीतीश का लगातार विरोध करने के सवाल पर चिराग ने कहा कि जनता उनका विरोध कर रही है. जनता सीएम से सवाल पूछ रही है, वह केवल जनता के विरोध को आवाज देने का काम कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details