खगड़िया:कोसी नदी में नहाने के दौरान 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई है. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना बेलदौर थाना इलाके के कंजरी पंचायत की है.
नहाने के दौरान मौत
मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 कानी गोय गांव निवासी प्रभु नारायण कुमार का 12 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी में वीरा घाट के पास स्नान करने गया था. इसी दौरान अपने दोस्तों के साथ काफी गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
दोस्तों ने दी जानकारी
आनंद कुमार करीब एक बजे अपने चार-पांच दोस्तों के साथ कोसी नदी के वीरा घाट के पास नहाने गया था. इसी दौरान बालक का पैर फिसल गया, जिससे काफी गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई. जिसके बाद साथ में नहा रहे बच्चों ने उनके परिजनों को जानकारी दी.
गांव में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में चीख पुकार मच गयी. दर्जनों ग्रामीण ने शव बरामदगी के लिए प्रयास शुरू किया गया. वहीं मछुआरा का भी सहयोग मिला. जिसके बाद बालक का शव निकाला गया. शव को खोजने में करीब एक घंटे तक मछुआरों को मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अंचल अधिकारी अमित कुमार और बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव को दी. स्थानीय अधिकारियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है.