खगड़ियाःबिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून का सख्ती से पालन करने और करवाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ आम जन भी देने लगे हैं. खगड़िया में एक लड़की ने शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करवाया. लड़की साफ कह रही है कि अगर मेरे नजर में आ गया, तो मैं छापेमारी करवा कर रहूंगी (Brave Girl Navita Action on Liquor Smugglers). पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करेगी, तो बड़े लेवल पर इसकी शिकायत की जाएगी. नविता कुमारी का साहसिक कार्य से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढ़ें- खगड़िया में प्रमुख चुनाव के दौरान भिड़े दो पक्ष, जमकर मारपीट
नीतीश कुमार की शराबबंदी को लेकर सरकार में शामिल दलों और विपक्षी पार्टियों के नेता जहां विरोध कर रहे हैं, वहीं खगड़िया की एक लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करवाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Abhiyan) पर निकले हैं. यह एक तरह से उनकी यात्रा की सफलता है.
बता दें कि पसराहा थाना के कोरचक्का गांव के बगीचे में देसी शराब का निर्माण चल रहा था. आरोप है कि पुलिस को जानकारी रहते कार्रवाई नहीं हो रही थी, लेकिन गांव की ही एक लड़की नविता ने अपने गांव के बगीचे में बन रही शराब को तस्वीरें ली और वीडियो बनाया. उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.