बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया की साहसी बेटी नविता के डर से कांपे शराब कारोबारी, जानें क्या है मामला..

खगड़िया की साहसी बेटी नविता से इन दिनों शराब कारोबारी खौफजदा हैं. नविता शराब कारोबारियों की दुश्मन बन चुकी हैं. जैसे ही उन्हें पता चला कि गांव के बगीचे में शराब बनाया जा रहा है. वो वहां पहुंच गई वीडियो बनाया और सोशल मीडियो पर वायरल कर दिय. वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

खगड़िया में एक लड़की ने शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करवाया
खगड़िया में एक लड़की ने शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करवाया

By

Published : Dec 28, 2021, 4:48 PM IST

खगड़ियाःबिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून का सख्ती से पालन करने और करवाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ आम जन भी देने लगे हैं. खगड़िया में एक लड़की ने शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करवाया. लड़की साफ कह रही है कि अगर मेरे नजर में आ गया, तो मैं छापेमारी करवा कर रहूंगी (Brave Girl Navita Action on Liquor Smugglers). पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करेगी, तो बड़े लेवल पर इसकी शिकायत की जाएगी. नविता कुमारी का साहसिक कार्य से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

यह भी पढ़ें- खगड़िया में प्रमुख चुनाव के दौरान भिड़े दो पक्ष, जमकर मारपीट

नीतीश कुमार की शराबबंदी को लेकर सरकार में शामिल दलों और विपक्षी पार्टियों के नेता जहां विरोध कर रहे हैं, वहीं खगड़िया की एक लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करवाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Abhiyan) पर निकले हैं. यह एक तरह से उनकी यात्रा की सफलता है.

खगड़िया में एक लड़की ने शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करवाया

बता दें कि पसराहा थाना के कोरचक्का गांव के बगीचे में देसी शराब का निर्माण चल रहा था. आरोप है कि पुलिस को जानकारी रहते कार्रवाई नहीं हो रही थी, लेकिन गांव की ही एक लड़की नविता ने अपने गांव के बगीचे में बन रही शराब को तस्वीरें ली और वीडियो बनाया. उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने बगीचे में छापेमारी किया. पसराहा थाना द्वारा छापेमारी में शराब बनाने वाली भट्ठी का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने उक्त जगह से अर्धनिर्मित शराब और भट्ठी को नष्ट कर दिया.

'मुझे जान की परवाह नहीं है. ना ही कोई डर लग रही है. जो भी इस तरह का काम कर रहे हैं. वो सचेत हो जाएं. इसकी जानकारी मुझे लगते ही मैं पुलिस से शिकायत जरूर करूंगी. स्थानीय पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करेगी, तो मैं आगे इसकी शिकायत करूंगी. उसके बाद तो कार्रवाई होगी ही. आगे भी शराब कारोबार के खिलाफ आवाज उठाती रहूंगी.'-नविता कुमारी, वीडियो वायरल करनेवाली लड़की

यह भी पढ़ें- खगड़िया में नशे में चौकीदार से भिड़ गया शराबी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details