खगड़िया:बिहार के खगड़िया में नाव हादसा (Boat Accident In khagaria) हो गया. सदर प्रखंड के घुसमुरी बिशनपुर गांव के पास कोसी नदी के उप धार में एक नाव डूब गई. इस घटना में नाव पर सवार आठ लोग डूब गए. जिसमें 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वहीं 2 लोगों की डूबकर मौत हो गई हैं. स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बरामद किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया : नाव डूबने की घटना में अब तक 6 शव बरामद, लापता को ढूंढने में लगी है NDRF की टीम
कोसी नदी की उप धारा में डूबी नाव: घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. वहीं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी हुई थी. बताया जा रहा है कि सभी लोग नाव पर सवार होकर बहियार जा रहे थे. इसी दौरान नदी के उप धार में नाव डूब गई. जिसके बाद 6 लोग किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकल गए. जबकि, लेकिन दो लोग डूब गये. डूबने वालों में एक महिला और एक पुरूष हैं.
ये भी पढ़ें- खगड़िया: हादसे के बाद भी सतर्क नहीं है प्रशासन, अवैध नाव पर यात्रा कर रहे हैं लोग