खगाड़िया: कोरोना वायरस की वजह से अस्पतालों में खून की कमी हो गई है. इसको देखते हुए और विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर जिले में ह्यूमानिटी ब्लड डोनर ग्रुप के बैनर तले रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरे दिन रक्तदान करने वाले लोगों की भीड़ जुटती रही. काफी संख्या में जागरूक लोग रक्तदान करने पहुंचते रहे.
खगाड़िया: विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों की उमड़ी भीड़
खगाड़िया में विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में लोग रक्त दान करने पहुंचे.
महिलाओं ने भी किया रक्तदान
रक्तदान शिविर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित की गई. इसका उद्घाटन खगाड़िया सिविल सर्जन अजय कुमार सिंह ने किया. रक्तदान करने वाले लोगों में महिलाओं की संख्या भी काफी रही. ह्यूमानिटी ब्लड डोनर ग्रुप इस शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को रक्तवीर नाम की उपाधि दे रहे हैं.
लोगों से रक्तदान करने की अपील
रक्तवीरों को प्रोत्साहित करने के लिए रक्तवीर लिखा हुआ टी-शर्ट गिफ्ट किया गया. रक्तदान कर रहीं युवती रिचा ने बताया कि आज विश्व रक्त दान दिवस है और कब किस को रक्त की जरूरत पड़ जाए, यह कहा नहीं जा सकता है. इसलिए रक्तदान कर रही हूं. वहीं दूसरे रक्तवीर अविनाश राव ने कहा कि समय-समय पर रक्त दान कर के इंसानियत की मिसाल देनी चाहिए. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से आम लोगों से भी अपील की है कि रक्तदान करने में पीछे नहीं रहें और नियमित समय पर रक्तदान करते रहें.