खगड़िया: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोगों तक पहुंचना शुरू हो गया है. खगड़िया में भी लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. जहां एक मरीज अपना इलाज खुद के खर्चे से करा रहा था. लेकिन, सदर अस्पताल में आयुष्मान योजना कार्ड बनने के बाद उसका इलाज मुफ्त में होने लगा, इससे अब मरीजों को काफी राहत मिलने लगी है.
दरअसल, यहां के निवासी मनोज पासवान अपने जले शरीर का इलाज सदर अस्पताल में खुद के पैसे से करा रहे थे. लेकिन, अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनने के बाद उनका इलाज फ्री में होना शुरू हो गया. लाभार्थी बताते हैं कि वह पहले अपने पैसे से दवा खरीदते थे. लेकिन, अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उनका आयुष्मान भारत योजना कार्ड बना दिया. जिसके बाद से उन्हें दवा खरीदने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं.
योजना से खुश लाभार्थी
वहीं, एक दूसरे लाभार्थी ने कहा कि वह बीते एक महीने से अस्पताल में इलाज करा रही है. सुई और दवाई बाहर से खरीदनी पड़ती थी. लेकिन, जब से आयुष्मान भारत योजना कार्ड बना तब से सुई और दवाई का पैसा अस्पताल की तरफ से मिल जाता है.
क्या कहता है अस्पताल प्रबंधन?
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन शशिकांत ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी हेल्थकेयर बीमा स्कीम है. इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जो पंजीकृत अस्पताल हैं, उसमें मरीजों का मुफ्त में इलाज होता है. कभी-कभी अस्पताल में दवा नहीं होने पर मरीज को दवा बाहर से लाना पड़ता है, जिसकी भरपाई अस्पताल प्रशासन करता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में बर्न रोगी हैं, जिनका इस योजना के तहत इलाज चल रहा है. अस्पताल के डाटा ऑपरेटर राजन कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में करीब एक हजार लोगों का आयुष्मान भारत योजना कार्ड बन चुका है, जिसमें 225 लोगों ने इसका लाभ उठाया है.