बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में बैंकर ने अपने एक महीने की सैलरी से 200 लोगों के बीच राशन का किया वितरण - 200 लोगों के बीच राशन का किया वितरण

राशन वितरण का कार्य कर रहे बैंकर गोगरी के एसबीआई शाखा में कैशियर के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने अपने एक महीने की सैलरी से दो सो परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया है. जिसमें गरीबों को चावल, दाल, आलू, नमक और साबुन दिया गया है.

खगड़िया में बैंकर
खगड़िया में बैंकर

By

Published : Apr 9, 2020, 10:51 AM IST

खगड़िया: दुनियाभर में तबाही मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस ने भारत को भी अपने जद में ले लिया है. इस वजह से पीएम मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है. इसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर हुआ है. कई सरकारी से लेकर सामाजिक संस्था इस विपदा के समय में बेसहारों को भोजन उपलब्ध करवा रही है. इसी क्रम को में जिले के गोगरी में बैंकर ने अपने एक महीने की पूरी सैलरी से दो सौ परिवारों के बीच में सूखा राशन का वितरण किया.

'एकजुट होकर कोरोना को देंगे मात'
राशन वितरण का कार्य कर रहे बैंकर सन्नी कुमार गोगरी के एसबीआई शाखा में कैशियर के रूप में कार्यरत हैं. इस मामले पर उन्होंने कहा कि वे अपने एक महीने की सैलरी से दो सो परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया है. जिसमें गरीबों को चावल, दाल, आलू, नमक और साबुन दिया गया है. सन्नी ने बताया कि वे बैंक से अपना ड्यूटी पूरा करने के बाद राशन वितरण के कार्य में लग जाते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के आदेशों का पालन करें. एकजुट होकर ही इस महामारी को हराया जा सकता है.

डीएम ने की कार्यों की सराहना
इसको लेकर डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया की यह भारत के लिए एक आपदा का समय है. इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार कार्यरत है. जिला प्रशासन खगड़िया में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए कई सख्त कदम भी उठा रही है. उन्होंने बताया कि इस माहमारी को हराने के लिए एक मात्र उपाय जागरूकता, सजगता और सतर्कता है. इसलिए सभी जिलावासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए मिले. तो वे तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details