खगड़िया: सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़े- बड़े दावे तो करती है. लेकिन प्रदेश की कई अस्पताल खुद बीमार हालात में है. खगड़िया सदर अस्पताल में कई समस्याएं से जूझ रहा है. अस्पताल में सफाई से लेकर जलजमाव की समस्या से मरीज काफी परेशान हैं.
खगड़िया सदर अस्पताल में गंदगी का काफी अंबार है. इसके परिसर के हर तरफ जलजमाव लगा हुआ है. पानी के सड़ने से मरीज काफी परेशान हैं. अस्पताल में शौचालय से लेकर परिसर तक गंदगी फैला हुआ है. मरीजों के लिए यहां साफ पानी की भी व्यवस्था नहीं हैं. सबसे ज्यादा यहां पानी की निकासी की समस्या है. अस्पताल की डंपिंग यार्ड पूरी तरह से फेल है.
मरीज और अस्पताल प्रबंधक का बयान मरीज हैं काफी परेशान
मरीजों का कहना है कि यहां शौचालय तो है. लेकिन गंदगी के वजह से कोई नहीं जाता. गंदगी के वजह से बहुत बदबू करता है. यहां पूरे परिसर में जलजमाव लगा हुआ है. इससे कई तरह की बीमारियां होने की खतरा रहता है. मच्छरों से डेंगू का भी खतरा बना रहता है. अस्पताल का कचरा का भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है.
ये भी पढ़ें: नवादा: 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' के तहत बुजुर्गों को दिए जाएंगे कृत्रिम यंत्र, इन जगहों पर लगेगा शिविर
'जल्द होगा ठीक'
वहीं, अस्पताल प्रबंधक शशि कांत का कहना है कि पानी नहीं निकलने कई समस्याएं हैं. यहां कोई ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं है. पानी निकलने से जलजमाव की समस्या है. पानी की निकासी के लिए नगर निगम की मदद ली जाती है. इन सभी समस्याओं को लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है. जल्द इसका समाधान हो जाएगा.