खगड़िया:शहर में सड़क और गलियों पर फैला कचरा और बदबू लोगों के परेशानी का सबब बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ अवैध पार्किंग इसे और बढ़ावा दे रही है. इन सबके बावजूद नगर परिषद इन पर कोई सूध नहीं ले रहा है.
डंपिंग यार्ड में तब्दिल हुआ शहर
लोगों का कहना है कि यहां के स्थानीय बासिंदों ने सड़क को डंपिंग यार्ड बना दिया है. जिसे जब मन करता है घर का काचरा सड़क पर लाकर फेक देता है. इस कारण चारों तरफ बदबू फैली रहती है. सड़क पर फैले गंदगी के कारण आवारा पशु भी यहां मंडराते रहते हैं. इस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
नगर परिषद नहीं लेता कोई सूध
लोगों के अनुसार नगर परिषद की तरफ से एक भी सफाईकर्मी यहां आकर सफाई नहीं करते हैं और ना ही कभी इधर कचरा उठाने वाली गाड़ी आती है. परिषद की तरफ से उन जगहों पर एक भी कूड़ेदान नहीं लगाया गया है, जिससे कचरा उसमें डाला जा सके.