बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: एक साल से बंद पड़ा है आंगनबाड़ी केंद्र, लोगों ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप - आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 332

खगड़िया के खर्राधार गांव के बच्चे शिक्षा से कोशों दूर हैं. यहां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र लगभग एक साल से बंद पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने इस मामले में जिला प्रशासन को दोषी बताया है.

आंगनबाड़ी

By

Published : Nov 19, 2019, 4:05 AM IST

खगड़िया:जिले में लगभग एक साल से एक आंगनबाड़ी केंद्र के बंद होने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सहायिका नहीं होने की वजह से आंगनबाड़ी बंद पड़ा हुआ है. संबंधित विभाग को कई बार इस बात की सूचना भी दी गई, लेकिन अबतक यहां कोई सहायिका की नियुक्ति नहीं की गई.

आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका की कमी
यह मामला खगड़िया प्रखंड के खर्राधार गांव का है, जहां आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 332 लगभग एक साल से बंद पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां की सहायिका दूसरी शादी कर कहीं और चली गई, जिसके बाद से यह केंद्र सहायिका नहीं होने की वजह से बंद पड़ा हुआ है. लोगों ने बताया कि इस घटना को बीते एक साल से ज्यादा हो गए, फिर भी केंद्र में नई सहायिका की नियुक्ति नहीं की गई.

आंगनबाड़ी की स्थिति

जल्द खुलेगा आंगनबाड़ी
खर्राधार गांव के बच्चे शिक्षा से अभी भी कोशों दूर हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बंद होने की सूचना संबंधित विभाग को कई महीने पहले दी गई थी. फिर भी विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले हीं उन्हें इस बात की जानकारी मिली. उन्होंने बहुत जल्द नई सहायिका की बहाली कर आंगनबाड़ी को फिर से खोलने की बात कही.

यह भी देखें-बिहार में प्रदूषण का कहर, 315 AQI के साथ देश में पहले स्थान पर मुजफ्फरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details