बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः डॉक्टर के खिलाफ धरने पर बैठे दम्पति, मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप - bihar news

धरने पर बैठे लोगों ने एक निजी डॉक्टर पर पति-पत्नी को मारने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. मामले में सदर एसडीओ ने जांच का आश्वासन दिया. इसके बाद धरने पर बैठे लोगों ने धरना समाप्त किया.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : Jan 24, 2020, 9:08 PM IST

खगड़ियाः जिले में शुक्रवार को समाहरणालय के पास कुछ लोग बीच सड़क धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे लोगों ने एक निजी डॉक्टर पर पति-पत्नी को मारने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. धरने में पती-पत्नी के साथ कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

डॉक्टर पर मारपीट करने का आरोप
धरने पर बैठे पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि वह अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए एक निजी डॉक्टर अर्णव आलोक के पास गए थे. उन्होंने बच्चे का इलाज किया, लेकिन उनके यहां बच्चे की तबीयत ठीक नहीं हुई. इसके बाद बच्चे की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दूसरे डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले गया. इसके बाद पहले डॉक्टर के यहां इलाज के दौरान उनकी बच्ची हुई दवाइयों को लौटाने के लिए गया था. इसी क्रम डॉक्टर ने मेरे और मेरी पत्नी के साथ बदतमीजी और मारपीट की.

देखें पूरी रिपोर्ट

एसडीओ ने दिए जांच का आश्वासन
अनिल ने बताया कि मामले में नगर थाने में डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसके विरोध में हमलोग यहां धरने पर बैठे है. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ ने जांच का आश्वासन दिया. इसके बाद धरने पर बैठे लोगों ने धरना समाप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details