खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम गंडक नदी की तेज धार में लोगों से भरी एक नाव पलट गई, जिसमें कई लोग लापता हो गए. नाव सवारों की खोज के लिए चलाए जा रहे तलाशी अभियान में अब तक नौ लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि अभी भी पांच-छह लोगों के लापता होने की खबर है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सोनवर्षा टीकारामपुर के कई ग्रामीण मानसी बाजार में जरूरत के सामान खरीदकर एक नाव पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी गंडक नदी के बीच में तेज बहाव के चलते नाव पलट गई.
जांच कार्य में जुटे स्थानीय राहत और बचाव कार्य जारी
मुफस्सिल थाना के प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि घटना के बाद कई लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन कई लोग लापता बताए गए हैं. इसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया.
तीन महिलाओं समेत 9 शव बरामद
उन्होंने बताया कि लापता लोगों में से अब तक नौ लोगों के शव नदी में से बरामद कर लिए गए हैं, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
नाव पर क्षमता से अधिक भार बना वजह
उन्होंने बताया कि अभी भी करीब पांच-छह लोग लापता बताए जा रहे हैं. बचाव कार्य अभी भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक, इस नाव पर करीब 25 लोग सवार थे. दुर्घटना का कारण नाव में क्षमता से अधिक यात्रियों का बैठना बताया जा रहा है.