खगड़िया:बिहार के खगड़िया में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से नशेड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है. ताजा मामला परबत्ता थाना इलाके के लगार दियारा का है. जहां पुलिस ने देर रात छापेमारी कर 260 किलो गांजा बरामद (260 KG Ganja Recovered In Khagaria) किया है. वहीं पुलिस की आहट मिलते ही तस्कर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में टैंकर से पांच करोड़ का गांजा बरामद, तस्कर फरार
मक्के की खेत से गांजा बरामद:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बरबत्ता थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की भारी मात्रा में गांजा की खेप छोटी लगार गांव के वहियार तक पहुंच गया है और मक्का के खेत से ही गांजा का डिस्ट्रिब्यूशन होना है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 26 पैकेट में बंद 260 किलोग्राम गांजा बरामद कर लिया है. जब्त गांजा का बाजार मूल्य करीब 25 लाख रूपये से ज्यादा बताया जा रहा है.
तस्कर की पहचान में जुटी पुलिस: पुलिस को आते देख सभी तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस तस्कर की पहचान कर मामला दर्ज करने कि प्रक्रिया में जुट गई है. खेत से गांजा बरामद होने के बाद पुलिस जहां तस्कर की पहचान में जुट गई है. वहीं जिस खेत में गांजा रखा गया था उस खेत के मालिक की भी पहचांन की जा रही है. पुलिस इसमें खेत मालिक की भी संसंलिप्तता की जांच और उसके अपराधिक इतिहास को खगांलने में जुट गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP