खगडिया: जिले में जहां हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन और जिलावासियों के लिए राहत भरी खबर है. शुक्रवार को 24 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना को हराकर घर लौटने वाले मरीजों में अस्पताल प्रबंधक शशिकांत भी शामिल है.
राहत की खबर: सदर अस्पताल प्रबंधक सहित 24 लोगों ने दी कोरोना को मात - सदर अस्पताल
शुक्रवार को 24 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे. इसमें अस्पताल प्रबंधक शशिकांत भी शामिल है.
बता दें कि सदर अस्पताल के प्रबंधक बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं गुरुवार की रात उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इसके बाद उनको आज ट्रीटमेंट सेंटर से विदा किया गया. इस दौरान अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर सिविल सर्जन भी मौजूद रहे. अस्पताल कर्मियों ने प्रबंधक को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया.
कोरोना होने के बाद घबराएं नहीं
वहीं कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर लौटे असपताल प्रबंधक ने कहा कि पॉजिटव होने के बाद घबराने की जरुरत नही है. हमारा प्रसाशन और हमारी सरकार काफी सजग है. कोरोना वायरस को लेकर बस सोशल डिस्टेंस और मास्क का इस्तेमाल लगातार करते रहे. वहीं सिविल सर्जन अजय कुमार सिंह ने भी अस्पताल प्रबंधक को ठीक होने पर बधाई दी. जिले में कुल अब तक स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 163 हो चुकी है. जबकि कोरोना के इलाजरत व्यक्तियों की संख्या 121 है. साथ ही कोरोना से अबतक 3 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.