खगड़ियाःबीते 6 मई को बिहार के खगड़िया से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुली थी. जिसमें खगड़िया और आस पास के जिले से कुल 244 मजदूरों को तेलंगाना भेजा गया था. जिसके बाद इस बात को लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है.
244 मजदूरों को भेजा गया तेलंगाना
वहीं, विपक्ष इस बात को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा कि तेलंगाना के राइस मिल में ये सभी मजदूर काम करते थे और होली के समय छुट्टी में आए थे. उसके बाद लॉक डाउन हो गया और ये फंस गए. जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने बिहार सरकार से अनुरोध किया. उस अनुरोध पर इन सभी मजदूरों को भेजा गया और ट्रेन का खर्च तेलंगाना सरकार ने भरा है.
विपक्ष ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना
इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने उस गांव में जाकर पड़ताल कर सच जानने की कोशिश की जिस गांव से दर्जनों की संख्या में मजदूर तेलंगाना गए हैं. खगड़िया के चौथम प्रखंड के नवादा गांव के विकास कुमार तेलंगाना गए हैं. उनके पिता बिंदेश्वरी महतो ने ईटीवी को बताया कि मेरा बेटा 6 मई को तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन से खगड़िया आया और 7 मई को 3 बजकर 45 में वापस 13 लोगों के साथ तेलंगाना चला गया.