खगड़िया: जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है. जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर पर लोग भक्ति के रंग में रंगे दिखे. वही, अलग-अलग थाना क्षेत्र में घाट बनाने के दौरान दो लोग डूब गये (2 People Drowned at Chhath Ghat). जिससे माहौल गमगीन हो गया. एसडीआरएफ की टीम दोनों लोगों की तलाश कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है. सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने दी छठ की शुभकामना, ट्वीट कर कहा- डूबते सूर्य की पूजा करने वाला एकमात्र त्योहार
गौरतलब है कि आज अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य श्रद्धालुओं के द्वारा अर्पण किया जाएगा. जिसको लेकर विभिन्न घाटों पर लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से 215 छठ घाटों को चिन्हित कर वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रति नियुक्ति की है. शहर के अघोरी अस्थान घाट, बलवाही घाट, अघोरी स्थान घाट, गोगरी के रामपुर घाट, मीरगंज घाट सहित अगवानी गंगा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.