बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, घटनास्थल पर दर्दनाक मौत - कटिहार में तेज रफ्तार का कहर

कटिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला फलका थाना क्षेत्र का है. जहां बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में सड़क हादसे में युवक की मौत
कटिहार में सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : May 24, 2023, 5:29 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहारमें बेलगाम ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद (Truck Crushed Bike Rider In Katihar) दिया. जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. ये हादसा फलका थाना क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :Katihar Road Accident: बाइक और जुगाड़ गाड़ी की टक्कर, दो की मौत

"पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि वाहन का पता लगाया जा सके."- उमेश पासवान, फलका थानाध्यक्ष

ट्रक चालक फरार:दरअसल पूरी घटना जिले के फलका थाना क्षेत्र का है. जहां देर रात कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे-77 पर गोपालपट्टी चौक के समीप बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला. इस हादसे में पीड़ित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला. बताया जाता है कि बाइक चालक विकास मंडल अपने ससुराल रहटा से बाइक से फलका जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया.

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी:फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिससे फरार ट्रक का पता लग सके. युवक की मौत के घर में कोहराम मच गया. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details