कटिहार:बिहार के कटिहार जिले में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना बरारी थाना क्षेत्र के जरलाही तिनघरिया गांव की है. यहां तीन दोस्त शौच करने के लिए नदी किनारे गए थे. इस दौरान अचानक एक युवक का पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया. इस घटना के बाद मृतक के दो अन्य मित्र चुपके से भाग निकले. सूचना पर पुहंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां
मृतक युवक की पहचान रिंकू कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक रिंकू कुमार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गंगा किनारे शौच करने गया था. इसी दौरान हाथ धोने के क्रम में रिंकू अनियंत्रित होकर गहरे पानी मे चला गया. जब तक आसपास के ग्रामीण पीड़ित के बचाव में मदद को दौड़ते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
वहीं, इस घटना के बाद मृतक के दो अन्य मित्र चुपके से भाग निकले. इस दौरान स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव कों अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले में बिंदुवार जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें -मासूम बच्ची की डूबने से मौत, तीन दिनों से लापता शख्स की नहर से मिली लाश