कटिहार(फलका):फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत स्थित गोपालपट्टी गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. जानकारी के मुताबिक एनडीए की जीत की खुशी में पटाखे जलाने पर युवक की हत्या कर दी गई.
बताया जाता है कि मृतक वार्ड मेंबर का पुत्र था. परिजनों की मानें तो जीत की खुशी में उनका बेटा जश्न मना रहा था तभी गांव के अज्ञात लोगों से उसका विवाद हो गया. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को गांव स्थित दरगाह बहियार में पेड़ से लटका दिया.
गांव में तनावपूर्ण माहौल
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति है. मृतक की पहचान दिनेश मुनि के 18 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है. उसकी मां उषा देवी वार्ड सदस्य हैं. दिनेश मुनि ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र पटाखा छोड़ रहा था, जिससे कुछ लोग नाराज हुए और उसकी हत्या कर दी.
एसडीपीओ ने दी जानकारी
मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. मृतक के पिता के आवेदन पर कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.